शर्मनाक: गोरखपुर के गिरधरगंज में दिनदहाड़े युवती को कार में खींचने की कोशिश

शर्मनाक: गोरखपुर के गिरधरगंज में दिनदहाड़े युवती को कार में खींचने की कोशिश


गोरखपुर के कैंट इलाके के गिरधरगंज में मंगलवार की सुबह कार सवार ने स्कूटी से घर जा रही युवती के साथ छेड़खानी कर दी। आरोप है कि वह तीन किलोमीटर तक छेड़खानी करते हुए साथ गया। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास युवती को उसने खींचकर गाड़ी में बैठाने का भी प्रयास किया।


युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख कार सवार भाग निकला। युवती ने पुलिस को सूचना दी। देर शाम युवती के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला की कार आर्मी जवान की है।


इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती प्रतिदिन सुबह सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेलने जाती है। मंगलवार की सुबह वह खेल कर स्कूटी से घर जा रही थी। पुलिस को दिए तहरीर में आरोप है कि अभी वह गिरधरगंज के पास ही पहुंची थी कि एक स्विफ्ट कार सवार उसका पीछा करने लगा। इंजीनियरिंग कॉलेज तक वह उसे परेशान करता रहा  और अश्लील कमेंट करता रहा। 


इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर उसने युवती को रोक लिया और हाथ पकड़कर गाड़ी में खींचने लगा। हालांकि इस संबंध में चौकी इंचार्ज दीपक सिंह ने बताया कि युवती ने सूचना दी उसके बाद प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि युवती की स्कूटी में कार से ठोकर लग गई। युवती के परिजनों ने छेड़खानी की तहरीर दी है। कार सवार आर्मी का है। मामले की जांच की जा रही है।