बैलगाड़ी पर चढ़ रही थी मासूम, फिसला पैर और चली गई जान
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के ग्राम शितलापुर में बुधवार को एक हादसा हो गया। गांव निवासी इन्दल भारती की पांच वर्षीया बेटी पूनम घर के सामने बच्चों के साथ खेल रही थी कि एक बैलगाड़ी की चपेट में आ गई। बैलगाड़ी का पहिया चढ़ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी निचलौल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब इन्दल की बेटी पूनम अपनी उम्र के बच्चों के साथ घर के सामने खेल रही थी। इसी बीच खाली बैलगाड़ी लेकर गांव का ही एक व्यक्ति गुजरा। पूनम के साथ के अन्य बच्चे बैलगाड़ी पर पीछे से चढ़ने लगे और वह भी चढ़ने लगी। लेकिन चढ़ नहीं पाई और पहिए के नीचे दब गयी। बाद में बच्चों के शोर मचाने पर बैलगाड़ी चालक को इसकी जानकारी हो पाई।
घटना की सूचना पर परिजनों ने आसपास के लोगों के सहयोग से निचलौल सीएचसी ले आये। डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। इन्दल इस समय राजस्थान प्रान्त के गंगानगर में मजदूरी का काम करता है। बालिका से बड़े दो बच्चे अखिलेश 10 वर्ष व मिथिलेश सात वर्ष के हैं। बालिका की मौत पर उसकी मां इन्द्रावती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।