बीमारी से परेशान युवती ने फंदा लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात
संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव में बुधवार को एक युवती ने कमरे के छत की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इसका कारण युवती का अवसाद में होना बताया है। पुलिस ने युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेलवनवा गांव निवासी पहलू निषाद बाहर रहकर परिवार का खर्च चलाते हैं। घर पर पत्नी दो लड़कियों के साथ रहती है। बड़ी लड़की कांती (20) काफी दिनों से बीमारी से परेशान थी। बुधवार को दोपहर में मां बाजार दवा लेने चली गई। कांती अपनी छोटी बहन के साथ घर के दरवाजे पर पड़ोसियों से बात करने लगी। अचानक उठकर अंदर कमरे में गई। छत की कुंडी में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बीतने के बाद जब वह बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो वह फंदे से झूल रही थी।
आनन-फानन जब तक उसे फंदे से उतारा गया उसकी मौत हो गई। इस बारे में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या किया जाना लिखा है। घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।