कोरोना का खौफ: बाहर से गोरखपुर आए 6200 लोग घरों, 4993 लोग स्कूलों में क्वारंटीन
गोरखपुर के 20 ब्लाक की 1352 ग्राम पंचायतों में अब तक 11193 क्वारंटीन किए गए हैं। इनमें 6200 लोग जहां होम क्वारंटीन में है, वही 4993 लोग ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों एवं सामुदायिक केंद्रो में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किए गए हैं। क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किए गए लोग रविवार से अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, मुम्बई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से अपने घर लौटे हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपने घरों में होम क्वारंटीन में थे, उनके से भी कुछ लोग क्वारंटीन सेंटर में लौट आए हैं।
सीडीओ हर्षिता माथुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटीन सेंटरों की क्षमता 27024 है। रविवार की शाम पहले आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया गया। लेकिन उसके बाद के लोगों को सभी ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों, सामुदायिक भवनों में क्वारंटीन सेंटर बना रखा जा रहा है। जहां इनके खाने-पीने की ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा इंतजाम कराया जा रहा है। ज्यादातर लोग अपने घरों से खाना मंगा कर खा रहे हैं। सभी को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई है। सभी को समझाया जा रहा कि उन्हें खुद को क्वारंटीन में रखना उनके स्वयं, परिवार, गांव और समाज के लिए जरूरी है। सिर्फ 14 दिन क्वारंटीन में रहना है।
क्वारंटीन सेंटर में कहां कितने लोग
बेलघाट 404, गगहा 241, ब्रह्मपुर 199, भरोहिया 198, कौड़ीराम 172, चरगावा 132, जंगल कौड़िया 103, पिपरौली 103, पिपराइच 97, खोराबार 44, सरदारनगर 280, सहजनवा 536, भटहट 244, बड़हलगंज 111, गोला 264, खजनी 502, उरूवा 466, बांसगांव 114, पाली 429, कैम्पियर 354।
होम क्वारंटीन में रखे गए लोग
बेलघाट 394, गगहा 589, ब्रह्मपुर 224, भरोहिया 110, कौड़ीराम 325, चरगांवा 364, जंगल कौड़िया 185, पिपरौली 239, पिपराइच 215, खोराबार 337, सरदारनगर 388, सहजनवा 301, भटहट 496, बड़हलगंज 346, गोला 428 खजनी 323, उरूवा 275, बांसगांव 176, पाली 286, कैम्पियरगंज 199।